Advertisement
भोपाल। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा है कि प्रदेश के सभी लगभग 1500 सौ शासकीय, अशासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त कॉलेजो में कमेटियों का गठन शीघ्र ही किया जाएगा एवं शिक्षा के निजीकरण और शिक्षा माफियाओं के खिलॉफ पूरे प्रदेश में हल्लाबोल कार्यक्रम चलाया जाएगा। मध्यप्रदेश में लगातार व्यापमं में हो रही अनियमितताओं को उजागर कर दोषियों पर कार्यवाही करने, संविदा वर्ग -3,की भर्ती प्रक्रिया मे की गई गड़बड़ी को लेकर पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार एवं व्यापमं के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
आशुतोष चौकसे ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, मध्यप्रदेश द्वारा छात्रों की समस्याओं को लेकर सदैव सडक़ से लेकर विधानसभा एवं न्यायालय तक संर्घष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी के खिलाफ एक जन-जागरण के लिऐ एक प्रदेश व्यापी कार्यक्रम की जल्दी ही शुरूआत करेगें। मध्यप्रदेश के सभी जिलों के कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ -साथ छात्र छात्राओं के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेल की गतिविधियॉ जो बंद होती जा रही है, उसको पुन: प्रारंभ करने के लिए योजना बनाकर कार्य करेगें।
चौकसे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पहले एन.एस.यू.आई के द्वारा कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं की सहायत हेतु कॉलेजों में हेल्प डेस्क लगाई जाएगी ताकि नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पढ़े। आगे उन्होंने कहा कि एन.एस.यू.आई समय -समय पर सामाजिक आयोजन करता रहा है इस वर्ष भी रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान के साथ साथ महापुरूषो की जयंती मनायी जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |