Advertisement
छुटभैये नेता ,पार्षद और गुमटी माफिया का राजनैतिक रसूख तोड़ने के लिए महापौर आलोक शर्मा हर वार्ड में विधिवत हॉकर्स कॉर्नर्स और हॉकर्स जोन बनाना चाहते हैं। राजनीति से परे लोग अपना कारोबार करें और शहर की खूबसूरती भी बरकरार रहे इस लिए हॉकर्स और उनके ठेलों को एक नया डिजाइन दिया जाएगा। इससे शहर में गुमटी के नाम पर अवैध कब्जों को सख्ती से हटाया जाएगा। इसके प्रारूप और डिजाइन को आलोक शर्मा अंतिम रूप दे रहे हैं ताकि शहर स्मार्ट होने के साथ फिजूल की गुमटियों से भी मुक्त हो।
महापौर अलोक शर्मा का स्मार्ट सिटी की तरफ पहला कदम जल्द ही बनेगी हॉकर कार्नर नीति और हॉकर कार्नर पर लगेंगे एक जैसे ही ठेले नुमा दुकाने जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये होगी।ये ही हॉकर कार्नर पर लगा पाएंगे दुकानें। जो लोग एक मुश्त भुगतान नहीं कर सकेंगे उन्हें सौ रुपये रोज पर यह यह उपलब्ध करवाई जायेंगी। इसके लिए लोन का भी प्रावधान करवाया जा रहा है। महापौर ने इस तरह की दुकान का अवलोकन भी किया और कम्पनी के अधिकारी से इसका डेमो पब्लिक के बीच दिखाने को कहा। अभी फिलहाल इस का डेमो महापौर कार्ययलय पर देखने को मिलेगा ।
राजनीति चमकाने के लिए कुछ पार्षद और छुटभैये नेताओं ने कोलार के साथ पूरे भोपाल में अवैध गुमठियों का कारोबार कर रखा है। हॉकर्स कॉर्नर की नई नीति में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मुख्य मार्गों, स्कूलों और अस्पतालों के साथ सरकारी दफ्तरों के 100 मीटर के दायरे में गुमठियां और ठेले नहीं लगाने का प्रावधान है। ऐसा करके पार्षदों और उनके समर्थकों के अवैध कब्जे हटाये जायेंगे और हर वार्ड में व्यवस्थित हॉकर कॉर्नर बनाये जायेंगे।
महापौर आलोक शर्मा जो नई नीति बनवा रहे हैं उसमे हर वार्ड में कम से कम एक हॉकर्स काॅर्नर बनेगा। यहां मौजूदा गुमठी और ठेला संचालकों को जगह दी जाएगी। लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बाहरी व्यक्ति यहां गुमठियों का कारोबार न करे। शुक्रवार को विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह और उनके समर्थकों द्वारा निगम के स्टोर पर धावा बोलकर जब्त गुमठियों को उठा ले जाने के बाद हाॅकर्स नीति के ड्राफ्ट को लेकर निगम गंभीर हो गया है। नगर निगम ने इस साल के बजट में हर वार्ड में हाॅकर्स काॅर्नर के लिए 15 लाख रुपए का प्रावधान किया है। खास तौर से खोमचे वालों के प्रशिक्षण के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट से अनुबंध किया गया है। निगम सबसे पहले एमपी नगर में आदर्श हाॅकर्स काॅर्नर बनाने जा रहा है। इसमें हाॅकर्स और ग्राहकों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |