Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने विद्युत कंपनियों द्वारा जबलपुर में आयोजित मेगा मंथन को एक शाही तमाशा करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब मध्य प्रदेश की जनता अभूतपूर्व बिजली संकट से गुजर रही है, आठ-आठ घंटे का पावर कट हो रहा है। 44 डिग्री तापक्रम की भट्टी में उसे पंखा झलना पड़ रहा है। तब बिजली की परिस्थितियों में सुधार करने की बजाए इस तमाशे पर करोड़ों रुपया फूकना नीरो के बंसी बजाने जैसा है।
भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बिजली कंपनियों के यह निर्णायक अधिकारी बिजली सरेंडर कर प्रदेश की जनता को गर्मी की भट्टी में झोंक रहे हैं। एनटीपीसी जैसी सरकारी कंपनियों की बिजली सरेंडर की जा रही है और बाबूलाल अग्रवाल जैसी दिल से लगी हुई कंपनियों से चार गुनी दर पर प्राप्त बिजली सरेंडर नहीं की जा रही है। फिक्स चार्ज के नाम पर हजारों करोड़ लूटने वाले अधिकारी 16 साल से चोरी और लाइन लॉस घटाने के नाम पर हजारों करोड़ का कर्जा लेकर उसे नाली में बहा चुके हैं। जिसकी कीमत मध्य प्रदेश के ईमानदार उपभोक्ता चुका रहे हैं।
कोयला खदानों के मुहाने पर लगे हुए बिजली कारखानों को बंद कर सरकार खुद कोयले की हाहाकार मचा रही है। गुप्ता ने कहा कि जनता के खून पसीने की कमाई पर पंचतारा होटलों में मजे करने की बजाय बिजली अधिकारी बिजली की अराजकता रोकने के लिए मैदान में काम करें। वरना जनता इन लुटेरी वृत्तियों को मजा चखाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |