Advertisement
सिवनी। जिले के आदिवासी विकासखंड कुरई थाना अंतर्गत ग्राम सिमरिया में सोमवार-मंगलवार की देर रात्रि लगभग 3 बजे दो आदिवासी युवकों के मारपीट की गई, जिससे उपचार के बाद उनकी मौत हो गई। घटना में घायल ब्रजेश बट्टी की रिपोर्ट पर पुलिस ने छह ज्ञात आरोपितों और अन्य 10 से 12 अज्ञात लोगों के विरूद्ध भादवि की धारा 147, 148, 149, 302, 323 व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989(संशोधन 2015) की धारा 3 (2), (वी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने 03 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 04 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इधर, इस घटना के विरोध में बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया के नेतृत्व में लोगों ने सुबह जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जो शाम तक जारी रहा। इससे यातायात बाधित है। चकाजाम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना, भाजपा नेता नरेश बरकडे, कांग्रेस नेता मोहन चंदेल, कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फांटिग, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, एसडीएम, तहसीलदार सहित लगभग 700 लोग व पुलिस बल उपस्थित है।
कुरई थाना में घायल ब्रजेश बट्टी ने दर्ज कराई प्राथमिकी रिपोर्ट के अनुसार ग्राम सिमरिया में सोमवार-मंगलवार दरम्यिानी रात्रि लगभग 3 बजे गोकशी से जुड़े होने की बात को लेकर दो युवकों धानसा इनवाती निवासी ग्राम सिमरिया व संपत बट्टी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही थी, जिसे ब्रजेश बट्टी ने देखा। वह मौके पर पहुंचा तो मारपीट कर रहे शेरसिंह राठौर ने ब्रजेश को दाहिनी हाथ पर लाठी मार दी, जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान ब्रजेश ने देखा कि शेरसिंह राठौर, अजय साहू, वेंदात चौहान, दीपक अवधिया, बसंत रघुवंशी, रघुनंदन रघुवंशी और उनके 10 से 12 साथियों द्वारा धानसा इनवाती और संपत बट्टी को लाठी से मारपीट की जा रही है। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण संपत मर्सकोले, सावन उइके, इंदरलाल और सुनील वहां पहुंचे और तब शेरसिंह राठौर ने पुलिस को फोन कर दिया, जिस पर बादलपार चौकी प्रभारी टीम सहित घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पर पुलिस ने पाया कि संपत और धानसा बेहोशी की हालत है और पास में ही एक बोरी मांस की बरामद की। अग्रिम कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरई में भर्ती कराया, जहां मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब गंभीर रूप से घायल संपत और धानसा की मौत हो गई।
इस घटना को लेकर मंगलवार सुबह बरघाट विधानसभा के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर थाना क्षेत्र कुरई में चकाजाम कर दिया, जो शाम तक जारी है। उनकी मांग है कि हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके आवास खरगौन जिले में की गई कार्यवाही के तरह तोड़े जाएं। वहीं आदिवासियों की प्रमुख मांग है कि मृतक परिवार को तत्काल सहायता राशि एक करोड रुपये दिये जाये, परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाये।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |