Video

Advertisement


खरगोन दंगा प्रभावित परिवारों को राहत राशि ट्रांसफर
bhopal,  Relief amount transfer, Khargone riot

भोपाल। प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री और जिले के प्रभारी कमल पटेल ने शनिवार को खरगोन प्रशासन को 5 लाख रुपये की राशि स्वैच्छानुदान मद से अंतरित कर दी है। उन्होंने कहा है कि शेष 5 लाख रुपये की राशि भी शीघ्र ही अंतरित की जायेगी। मंत्री पटेल के निर्देश पर दंगा प्रभावित परिवारों के खाते में राहत राशि अंतरित की जा रही हैं।

 

खरगोन जिला प्रशासन ने मंत्री पटेल के स्वैच्छानुदान मद से प्राप्त 5 लाख रुपये की राशि में से 19 दंगा प्रभावितों के खाते में 20-20 हजार रुपये कुल राशि 3 लाख 80 हजार रुपये अंतरित कर दी है। इसमें लक्ष्मी पवार, जिसकी किताबें जला दी गई थीं और लक्ष्मी मुछाल, जिनका विवाह होना था, भी शामिल हैं।

 

स्वैच्छानुदान मद से वल्लभ-विठ्ठल महाजन, मनीष-रत्नाकर सोनी, सुधर्म-रत्नाकर सोनी, हर्षल-द्वारकादास महाजन, चंचला-प्रवीण पंडित, हिमांशु-कैलाशचंद्र बंसोड़, नाना-बिशन कहार, कान्हा-संतोष धनगर, विरेन्द्र-शंकर लाल भावसार, जगदीश-श्रीराम तिवारी, राजकुमार-भैयालाल भावसार, भैयालाल-ओंकारलाल भावसार, सचिन-बसंत तिवारी, मोहनलाल-बाबूलाल भावसार, रितेश-राधाकृष्ण सुतार और नितिन-कृष्ण कुमार कलार के खातों में भी 20-20 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई है।

Kolar News 23 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.