Advertisement
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में गिव भारत वेलफेयर फाउंडेशन के साथ सप्तपर्णी और बादाम के पौधे लगाए। इस दौरान सदस्यों आदित्य शर्मा, अंकित तिवारी, कौस्तुभ भिड़े और पारस वाजपेयी ने भी पौध-रोपण किया।
बता दें कि गिव भारत वेलफेयर फाउंडेशन एक समाजसेवी संस्थान है, जो बीते कोरोना काल से लेकर अभी तक कई रूपों में समाज की सेवा कर रहा है। साथ ही आवश्यकता के अनुरूप बेसहारा लोगों, गरीबों एवं बुजुर्गों को दवा और भोजन पहुँचाने का कार्य भी किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली बालिकाओं की शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आर्थिक तौर पर भी सहायता की जाती है। मुख्यमंत्री चौहान ने संस्थान के उल्लेखनीय कार्यों के लिए सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पौधों का महत्व
उल्लेखनीय है कि पौधों में सप्तपर्णी का पौधा सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इसका उपयोग विभिन्न औषधियों के निर्माण में किया जाता है। बादाम का सेवन उच्च रक्तचाप, कब्ज और हृदय रोग में उपयोगी माना गया है। यह पोटेशियम, मैग्नीशियम, केल्शियम और विटामिन-ई से भरपूर है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |