Advertisement
भोपाल। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि एनसीडी बूथ (असंचारी रोग केन्द्र) के जेपी अस्पताल में शुरू होने से उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि का त्वरित उपचार हो सकेगा। मधुमेह और रक्तचाप से ह्रदय, फेफड़ा और गुर्दा में उत्पन्न होने वाली जटिलताओं के तुरंत उपचार से मरीजों को लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी मंगलवार को राजधानी भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में एनसीडी बूथ का लोकार्पण कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनसीडी बूथ के बारे में आम नागरिकों को जानकारी दी जाये। उन्होंने बूथ का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर एनएचएम एमडी प्रियंका दास, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. राकेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |