Advertisement
भोपाल। किसान नेता और मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने ट्वीट के माध्यम से कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ बुढ़ापे में मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे है। पांच राज्यों में उनकी पार्टी मुंह की खा चुकी है। वे कांग्रेस कार्यालय के एक धड़वे मे मंत्रमुग्ध होकर मुंगेरीलाल बन गए हैं और प्रदेश में सत्ता वापसी के सपने देखते हुए प्रदेश के अधिकारियों को धमका रहे हैं।
पटेल ने कहा कि कमलनाथ जी आपके 15 माह के शासनकाल को प्रदेश की जनता और किसान भूले नहीं है सभी वर्गों को आपने धोखा दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जो स्थिति पांच राज्यों में बनी थी। उससे कहीं बदतर स्थिति मध्यप्रदेश में बनने वाली है। कमलनाथ जी सपने देखना बंद कर दो।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |