Advertisement
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में प्रतिभा फाउंडेशन भोपाल के पदाधिकारी दृष्टि सोनी, योगेश वर्मा, प्रतिभा चौकसे और रोली वर्मा के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने हरसिंगार और करंज के पौधे लगाए। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत भी उपस्थित थे।
बता दें कि फाउंडेशन अनेक वर्ष से पर्यावरण-संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है। साथ ही दो आंगनवाड़ी केंद्र गोद लेकर उन्हें सुविधायुक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। आंगनवाड़ी में पानी की टंकी, शू रेक, कुर्सियाँ, वजन लेने की मशीन, खिलौने और पुस्तकों के लिए अलमारी की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने फाउंडेशन के पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |