Advertisement
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि देश में आज जो विचारधारा थोपी जा रही है वह अम्बेडकर के बनाये रास्ते से अलग है। भारत रत्न अम्बेडकर ऐसा भारत चाहते थे जहाँ ऊंच नीच की भावना से हटकर सभी को बराबरी का दर्जा मिले, जहां कोई गैरबराबरी न हो। कांग्रेस ने हमेशा अपनी सरकारों में देश के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार देने में अपनी भूमिका निभाई है। लेकिन दुर्भाग्य है कि आज की परिस्थितियों में विचारधारा में गैर बराबरी और भेदभाव हावी है।
अजय सिंह ने गुरुवार को सीधी के चुरहट में भीमराव अम्बेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रत्न अम्बेडकर आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वे भारत के संविधान के रूप में हमारे साथ हैं। उन्होंने स्व. अर्जुन सिंह दाऊ साहब को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा अम्बेडकर के आदर्शों को लेकर राजनीति में आगे बढ़े। सरकार में रहकर उनके द्वारा बनाई गई हर योजना में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को केंद्र में रखा जाता था। वे हमेशा चाहते थे कि अंतिम व्यक्ति को न्याय और सम्मान मिले। उसकी सभी छोटी -बड़ी आवश्यकताएं पूरी हों। उन्होंने गरीबों को जो जहां रहता है, वहां पट्टे दिए। आज पीएम आवास का इतना हल्ला हो रहा है लेकिन मिल कुछ नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि सीधी चुरहट क्षेत्र के इस पूरे इलाके में कितने लोगों को आवास मिला?
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज भाजपा सरकार में काम धेला भर नहीं हो रहा है और प्रचार ज्यादा। पीएम और सीएम के फोटो चिपका कर बड़े -बड़े विज्ञापन छपते हैं। केवल भाषण और आश्वासन मिलता है लेकिन काम कहीं नहीं होता। यहां आठ सालों से रोड और पानी की समस्या वैसी की वैसी है। उन्हें पिछड़े और गरीबों की बिलकुल चिंता नहीं है। आप बताएं कि आज कौन सी ऐसी चीज है जिसकी कीमत न बढ़ी हो। गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम सबको पता है। वह दिन दूर नहीं जब पेट्रोल 150 रूपये मिलने लगेगा।
अजयसिंह ने लोगों से कहा, बताएं कि मोदीजी की योजना में एक भी आदमी को रोजगार मिला? लेकिन ढिंढोरा लाखों लोगों को रोजगार देने का पीटा जा रहा है। आदरणीय दाऊ साहब का जमाना भी सबको याद है। वे जब जहां मौका रहता था, वहां लोगों की नौकरी लगवाते थे, खासकर अभावग्रस्त लोगों की। वे चाहते थे कि समाज में बिना किसी भेदभाव के पिछड़े और गरीबों का अधिकार बना रहे। अजयसिंह ने अंत में बाबा साहेब को याद करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |