Advertisement
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी 7 अप्रैल से सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम मंडल एवं बूथ स्तर तक आयोजित हो रहे हैं। सामाजिक न्याय पखवाड़े के छठवें दिन मंगलवार, 12 अप्रैल को कार्यकर्ता निःशुल्क कोविड टीकाकरण योजना के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों एवं निर्वाचन क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों का दौरा करेंगे।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सामाजिक न्याय पखवाड़े के प्रभारी हरिशंकर खटीक ने सोमवार को बताया कि 7 अप्रैल से प्रदेश में सामाजिक न्याय पखवाडे के अंतर्गत मंडल और बूथ स्तर तक कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रतिदिन पार्टी कार्यकर्ता योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क और संवाद कर रहे हैं। मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ता निःशुल्क कोविड टीकाकरण योजना के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों एवं निर्वाचन क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों का दौरा करेंगे। इस दिवस के लिए पार्टी के प्रदेश मंत्री संगीता सोनी को दिवस प्रभारी नियुक्त किया गया है।
खटीक ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिले के माध्यमिक विद्यालयों का दौरा कर स्कूली बच्चों से बातचीत कर उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। पार्टी के सांसद एवं विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों का दौरा कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों में युवा मोर्चा, चिकित्सा प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ और स्वास्थ्य स्वयंसेवक टोली की प्रमुख रूप से भागीदारी रहेगी। पार्टी के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |