Advertisement
भोपाल। कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ कदम कदम पर छल किया। उन्हें चुनाव हराने के लिए षडयंत्र रचा। कांग्रेस द्वारा डॉ. अंबेडकर के साथ अनेक प्रकार के दुर्व्यवहार किए गए जो कि इतिहास में आज भी दर्ज हैं। आज वही कांग्रेस वोट बैंक के लिए बाबा साहेब की जयंती मनाने का ढोंग कर रही है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांधीजी के नाम पर जिन्दगी भर राजनीति करती रही और अब वोट बैंक को लेकर बाबा साहेब अंबेडकर पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस नेता अंबेडकर जयंती के पहले गांधी जयंती मनाना शुरू करें तो सच्चे अर्थों में कांग्रेस की ओर से गांधी जी का स्मरण होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जी के विचारों को जमीन पर उतारने का काम किया है। देश भर में चल रहा स्वच्छता अभियान इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
न्याय पखवाड़े में हितग्राहियों का सम्मान करेंगे पार्टी कार्यकर्ता
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश भर में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है जो 20 अप्रैल तक चलेगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही गरीब कल्याणकारी योजनाओं और मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में चल रही जनहितैषी योजनाओं के हितग्राहियों के घर घर पहुंचकर उनसे संवाद कर उनका सम्मान करेंगे। प्रतिदिन अलग अलग योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद और रचनात्मक कार्यक्रमों में पार्टी एवं मोर्चा, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक शामिल होंगे। शर्मा ने बताया कि न्याय पखवाड़े के तहत प्रधानमंत्री आवास, हर घर नल से जल कार्यक्रम, किसान सभाएं, ज्योतिबा फुले दिवस के अवसर पर कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण जागरूकता, अन्न वितरण योजना के लाभार्थियों का धन्यवाद सम्मेलन, स्वच्छता सेवकों का सम्मान एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुमनाम स्वतंत्रता सैनानियों के अभिनंदन के कार्यक्रम होंगे। अलग अलग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रभारी बनाए गए हैं।
अंबेडकर जयंती पर बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम
शर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में चर्चा होगी। व्याख्यान मालाएं आयोजित होंगी। बूथ स्तर तक कार्यकर्ता सेवा कार्यो में जुटेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |