Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में बुधवार को महिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल पश्चिम मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) से मुलाकात कर वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों को रेल यात्रा में रियायत दिये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
विभा पटेल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि रेल विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे यात्रा के टिकट में मिलने वाली रियायत समाप्त कर दी है। यह वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों की उपेक्षा और उनके प्रति असंवेदनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हर वर्ग की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ा है, जिसका कुप्रभाव बुजुर्गों पर भी पड़ा है। वहीं ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों के पास स्वयं की आय के स्त्रोत भी सीमित रहते हैं, तो कुछ के पास तो आय का कोई स्त्रोत ही नहीं होता है, ऐसे में वे परिवार पर आश्रित रहते हैं। वहीं सभी बुजुर्गों को पेंशन इत्यादि भी नहीं मिलती है, जिस कारण समाज का यह सबसे सम्मानीय वर्ग आर्थिक दिक्कतों से जूझता रहता है।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों में पुरुष को 60 वर्ष महिलाओं को 58 वर्ष की आयु वर्ग में रेलवे टिकट पर रियायत दी जाती रही है। कोरोना काल में समाज के अन्य वर्गों की तरह वरिष्ठ नागरिक भी घरों में ही कैद रहे। अब जबकि संक्रमण का प्रभाव अत्यंत क्षीण हो गया है, वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ दर्शन, पर्यटन, मांगलिक अवसरों पर रिश्तेदारों में आवाजाही की इच्छा स्वाभाविक है। ऐसी स्थिति में रेलवे द्वारा रियायत खत्म किया जाना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं माना सकता है।
उन्होंने कहा कि रेलवे के इस कदम से वरिष्ठ महिलाएं सर्वाधिक प्रभावित हैं। भारतीय संस्कृति में वरिष्ठ नागरिकों का स्थान हमेशा सम्मानीय और उच्च रहा है। वहीं दिव्यांगों को सुविधा देना हमारी जिम्मेदारी है। बुजुर्ग एवं दिव्यांग हमारी पारिवारिक और सामाजिकता के साथ-साथ राष्ट्रीय धरोहर भी हैं। इन दिनों मातृ शक्ति की साधना और आराधना का नवरात्रि पर्व चल रहा है। इसलिए मातृ देवो भव: पितृ देवो भव: की भावना को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों को पुन: रेलवे टिकट में रियायत प्रारंभ करवाने के लिए आवश्यक पहल की जाये। डीआरएम ने ज्ञापन सौंपने पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस वे संबंध में आला अधिकारियों के पास महिला कांग्रेस की इस मांग पर विचार हेतु शीघ्र कार्यवाही करेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |