Advertisement
भोपाल। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग मंगलवार, 5 अप्रैल को दोपहर 3 बजे ऊर्जा भवन के सभागृह में ऊर्जा साक्षरता अभियान के मोबाइल एप (UShA) को लांच करेंगे। लोगों को एप का लाभ ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ने तथा पंजीयन और प्रमाणीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने में मिलेगा। ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी सोमवार को जनसंपर्क अधिकारी सुनीता दुबे ने दी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में ऊर्जा के प्रति आमजन को साक्षर करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) संचालित किया जा रहा है। अभियान में सभी वर्गों को जोड़ा गया है। एप से विभिन्न रूप से ऊर्जा का इस्तेमाल करने वाले लोग- किसान, गृहणी, व्यवसाई, छात्र-छात्राएँ, नौकरीपेशा आदि को ऊर्जा एवं उसकी खपत के संबंध में व्यापक जानकारी मिल सकेगी। अभियान से जुड़ने के लिये वेबसाइट www.usha.mp.gov.in से लॉगिन की निर्धारित प्रक्रिया यथावत रहेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |