Advertisement
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में रेलवे फाटक के दोनों ओर मृदा परीक्षण के लिए गड्ढा खोद दिया गया है। जिसकी वजह से आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने रविवार को प्रशासनिक अधिकारी की बैठक लेते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने पुल सेतु निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। निर्माण कार्य में आ रही अड़चन दूर करते हुए तीव्र गति से कार्य प्रारंभ करने और 7 अप्रैल को निर्माण स्थल का निरीक्षण करने की बात कही।
नारियल फोड़ने की प्रथा करें बंद
खाद्य मंत्री ने ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने के लिए अधिकारियों की बैठक में पुल सेतु निगम के सहायक यंत्री डीएम मरकाम से पूछा कि निर्माण कार्य कब से प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को मुख्य अभियंता जबलपुर से आएंगे तभी नारियल फोड़कर कांक्रीट का कार्य प्रारंभ होगा। जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि इतनी बार नारियल टूट चुके हैं, अब बंद करो यह प्रथा। 7 अप्रैल को मैं स्वयं ओवर ब्रिज के निर्माण का निरीक्षण करने जाऊंगा, तब तक कंक्रीट का कार्य प्रारंभ हो जाना चाहिए। नागरिकों को समस्या को देखते शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर इस समस्या का समाधान कराएं। कार्य में देरी होने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
4 अप्रैल को टूटेगा अतिक्रमण
रेलवे फाटक से लेकर इंदिरा तिराहे तक अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया है। जिन को लेकर अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी ने बताया कि पूर्व में नोटिस जारी की जा चुकी है। पुल सेतु निगम कार्रवाई के लिए समय निर्धारित करें। अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। जिसके बाद 4 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने के लिए समय सुनिश्चित किया गया है। वहीं निर्माण कार्य के समीप मौजूद वृक्षों को भी वन विभाग हटाएगा। विद्युत पोल को भी शिफ्ट करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |