Advertisement
भोपाल/हरदा। हिंदू नववर्ष, गुड़ीपड़वा, चैत्रनवरात्र और वर्षप्रतिपदा 2 अप्रैल के अवसर पर हरदा का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। शनिवार सुबह हरदा के रोलगांव, जो कि बाबा भीलट देव की जन्मभूमि है, वहा पर किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल और कमल सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप पटेल ने परंपरानुसार मंदिर पर निशान चढ़ाया और हजारों लोगों का प्रसादी वितरण कार्यक्रम हुआ। वहीं दूसरी ओर शाम को हरदा के नेहरू स्टेडियम में सांस्कृतिक भजन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम हुआ। जिसमें देश की प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव ने माता के भजनों और देशभक्ति के गीतों पर कृषि मंत्री कमल पटेल सहित मंचासीन हस्तियों को नाचने- ठुमके लगाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि हरदा हिंदुस्तान का हृदय है। इसलिए मेरा सपना है कि देश का हृदय हरदा सब के सहयोग से हर क्षेत्र में हिंदुस्तान का नंबर एक जिला बने। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हरदा शहर, हरदा जिले का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक प्रेरणा दी कि जिस प्रकार हम अपना जन्मदिन मनाते हैं। उसी प्रकार अपने गांव अपने शहर अपने जिले के साथ प्रदेश का और राष्ट्र का। राष्ट्र का तो आजादी का 75 वां वर्ष चल रहा है जिसे हम सब अमृतोत्सव के रूप में मना रहे हैं। इसी से अमृत निकला कि हम सब अपने शहर का जन्मदिन मनाएं। उन्होंने कहा कि देश से अंग्रेज चले गए लेकिन अंग्रेजीयत नहीं गई। अंग्रेजीयत को खत्म करने के लिए हम सब ने मिलकर हिंदू नववर्ष, गुड़ी पड़वा के दिन हर साल हरदा का गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है, जो अब चिरकाल तक चलता रहेगा। वही इस अवसर कबड्डी के क्षेत्र में हरदा का नाम रोशन करने वाले जगदीश शर्मा, शिवराज सिंह राजपूत का नमन उपाध्याय विदेश सेवा, मयंक गुर्जर आईपीएस पुलिस सेवा, जयराम जाट एथलीट गेम, सतीश गुर्जर कला और अनुज जैन का शिक्षा के क्षेत्र में हरदा का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर मंच पर सम्मान किया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |