Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एक्जामिशन बोर्ड की शिक्षक वर्ग-3 की परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाये। पार्टी ने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा है कि शिक्षक वर्ग-3 की परीक्षा का पर्चा मुख्यमंत्री के ओएसडी के मोबाइल पर पहुंचना गंभीर मामला है। इससे परीक्षा की निष्पक्षता और परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी उजागर होता है। यह शिक्षक वर्ग-3 की परीक्षा में ही घोटाला नहीं है बल्कि इस घोटाले क़ो व्यापमं तीन का नाम भी दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पिछले व्यापमं घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तब के ओएसडी प्रेम प्रकाश का नाम आया था, जिसे बाद में उन्हें जमानत करानी पड़ी थी और अबके घोटाले में फिर उनके ओएसडी लक्ष्मण सिंह का नाम आ गया है, जिससे जाहिर है कि इस ऑनलाइन परीक्षा में खास लोगों क़ो पास करवाने के लिए खास प्रबंध किये गए हैं, जिसमे मुख्यमंत्री कार्यालय भी जिम्मेदार है।
माकपा नेता सिंह ने कहा कि व्यापमं घोटाले क़ो लेकर हाई कोर्ट पहले ही टिप्पणी कर चुका है कि पूरी एक पीढ़ी का भविष्य इससे चौपट हुआ है, मगर उसके बाद भी होने वाली घटनाओं से लगता है कि भाजपा सरकार एक और पीढ़ी का भविष्य बर्बाद करने पर तुली है। माकपा ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाने और युवा पीढ़ी के भविष्य क़ो सुरक्षित करने की मांग की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |