Advertisement
इंदौर। राज्यपाल मंगु भाई पटेल बुधवार, 23 मार्च से आगामी 26 मार्च तक इंदौर जिले के चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
मंगलवार को जारी भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल पटेल बुधवार, 23 मार्च को प्रातः 10:25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे प्रातः 11 बजे देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल पटेल 24 मार्च को प्रातः 10 बजे इंदौर बायपास रोड पर स्थित लाभ गंगा कन्वेंशन सेंटर में दाल मिल एग्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात वे प्रातः 11 बजे नेमावर रोड स्थित मालवांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
राज्यपाल पटेल शनिवार, 26 मार्च को प्रात: 10:30 बजे होटल सयाजी अंबेर में रोटरी क्लब मंडल 3040 अधिवेशन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 4 बजे मध्य भारती हिंदी साहित्य समिति के साहित्य समिति सैंटनरी अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगे तथा दोपहर 4:45 बजे इंदौर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |