Advertisement
भोपाल। शिवराज सिंह चौहान ने दो साल पहले 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की चौथी बार शपथ ली थी। उनके इस कार्यकाल के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर नरेला विधानसभा के छोला चांदबाड़ी मैदान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
इस मौके पर मंत्री सारंग ने बताया कि शिवराज सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार, 23 मार्च को नरेला विधानसभा अंतर्गत छोला क्षेत्र के टेकरी हनुमान मंदिर के पीछे चांदबाड़ी मैदान में शाम 5 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में विशाल कार्यक्रम होगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत, वंदन और अभिनंदन किया जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान विभिन्न योजनाओं की सौगात भी प्रदेशवासियों को दे सकते हैं। सारंग ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत और अभिनंदन करने की अपील भी की है।
छोला चांदबाड़ी मैदान कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर, कलेक्टर अविनाश लवानिया, एसीपी सचिन अतुलकर, नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |