Advertisement
लगातार बारिश से भोपाल की हर सड़क की स्थिति खराब हो गई है। इसके विरोध में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला । आज सुबह छह नंबर बस स्टॉप के पास कड़ी सुरक्षा के बीच जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने व्यापमं चौराहे से लेकर नूतन कॉलेज तक की खराब सड़क का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा। इसके लिए विधि-विधान से पूजन किया गया। इसके बाद इस सड़क का लोकार्पण किया।
इससे पहले कांग्रेसियों ने झंडे और बैनर लेकर रैली निकाली। इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीसी शर्मा, पूर्व महापौर विभा पटेल, दीपचंद्र यादव, ईश्वर सिंह चौहान, कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान मुख्य रूप से शामिल थे। इस मौके पर कांग्रेसियों ने सड़कों पर बिखड़ी हुई गिट्टी व डस्ट को एकत्रित कर उसके तीन पैकेट बनाए और उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री रामपाल सिंह के नाम की पर्चियां लगाकर विरोध जताया।
कोंग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा पूरे शहर में कोई भी सड़क ऐसी नहीं है, जिस पर गढ्ढे न हों। राजधानीवासियों का वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। शहर में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, राजधानी परियोजना सहित कई एजेंसियां सड़कें बनाती हैं, जिनमें करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा है। भाजपा सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |