Advertisement
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में बुधवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान में सप्तपर्णी और केसिया का पौधा लगाया। इस मौके पर लोक जागर कला मंच भोपाल की आर. अनुपमा संजीव, पुष्पलता शर्मा, आर. संजीव गोपीनाथन तथा सामाजिक कार्यकर्ता सुमित पचौरी ने भी पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा लगाया गया सप्तपर्णी, एक सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि लोक जागर कला मंच दो दशक से कला, संस्कृति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण- संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहा हैं। मंच ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 2100 पौधे लगाए और 3 साल तक इनकी देखभाल की। साथ ही भोपाल में कलियासोत नदी के किनारे सघन पौध-रोपण किया। मंच ग्रामीण क्षेत्रों में पौध-रोपण के साथ ही बालिका डिजिटल शिक्षा के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। विदिशा जिले के तीन गांवों में बालिकाओं के लिए कंप्यूटर शिक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन्हीं गांवों में पिछले मानसून में 5 हजार पौधे लगाए। मंच सतत रूप से स्वच्छ और हरित गांवों के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है और किसानों के साथ जैविक खाद और खेती की तकनीक के लिए भी कार्यरत हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |