Advertisement
भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि अकादमी के खिलाडिय़ों के ब्लड प्रोफाइल के अनुसार उन्हें न्यूट्रीशन प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी पिछले वर्ष से अब तक कोविड संक्रमित हुए है, उनका फुल ब्लड प्रोफाईल टेस्ट करवाएँ। खेल मंत्री ने यह बात शुक्रवार को भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में कुश्ती, बॉक्सिंग और शॉटगन अकादमी गतिविधियों की समीक्षा के दौरान कही।
बॉक्सिंग
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बॉक्सिंग अकादमी के खिलाडिय़ों के फॉरेन एक्सपोजर के लिए एक सप्ताह के अंदर क्यूबा के प्रशिक्षक को लाए जाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड से ठीक हुए खिलाडिय़ों के लिए डाईट, प्रोटीन आदि दिए जाएँ। ऐसे खिलाडिय़ों में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए स्पेशल फूड, मेडिकल कंसल्टेशन एवं मेडिसन की व्यवस्था सुचारू रूप से करें।
कुश्ती
खेल मंत्री ने एशियन गेम्स की तैयारी के लिए कुश्ती अकादमी के संभावित खिलाडिय़ों को दो-दो माह के लिए विदेशी प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यूट्रीशनिस्ट आराधना शर्मा और स्पोर्टस साइंस के डॉक्टर जीन्स थॉमस मैथ्यू को खिलाडिय़ों के वेट केटेगरी और खेल के हिसाब से डाइट और सप्लीमेंटस दिए जाने और सप्ताह में प्रत्येक दिन किसी एक खेल प्रशिक्षक से बात कर खिलाडिय़ों की समस्याओं की जानकारी लेने के निर्देश दिए।
शूटिंग
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में "पे-एण्ड-प्ले" योजना में बाहर के खिलाडिय़ों को विदेशी प्रशिक्षक से प्रशिक्षण दिलाने के संबंध में गाइड लाइन तैयार करें। उन्होंने शूटिंग रेंज परिसर में स्थान निश्चित कर कैलेण्डर लगाने, प्रशिक्षक एवं शूटर्स के प्रदेश के बाहर प्रशिक्षण कैम्प अथवा प्रतियोगिता में जाने के संबंध में चेकलिस्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |