Advertisement
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अमर शहीद मंगल पांडेय की जयंती पर उन्हें नमन कर स्मरण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास पर शहीद मंगल पांडेय के चित्र पर माल्यार्पण किया।
देश में आजादी की लड़ाई का पहली बार शंखनाद करने वाले अमर शहीद मंगल पांडेय की 194वीं जयंती है। उनका का जन्म 19 जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ था। वे ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेन्ट्री के सिपाही थे। उन्हें आजादी की लड़ाई के नायक के रूप में सम्मान दिया जाता है। अंग्रेजों को डर था कि मंगल पांडेय ने विद्रोह की जो चिंगारी जलाई है वह देशभर में कहीं ज्वाला न बन जाए। इसलिए तय तारीख से 10 दिन पहले ही 8 अप्रैल 1857 को मंगल पांडे को फांसी दे दी गई।भारत के स्वाधीनता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर भारत सरकार द्वारा उनके सम्मान में सन् 1984 में एक डाक टिकट जारी किया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |