Advertisement
दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ‘नो PUC, नो फ्यूल’ अभियान को पूरी सख्ती के साथ लागू किया है। अभियान के पहले दिन ही राजधानी में 61,000 से अधिक वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) जारी किए गए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि वैध PUC के बिना किसी वाहन को ईंधन नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह नियम लोगों को असुविधा तो पहुंचा सकता है, लेकिन यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि राजधानी में चलने वाले वाहन प्रदूषण फैलाए बिना चलें।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि सरकार वाहनों से निकलने वाला धुआं, सड़कों और निर्माण स्थलों की धूल, उद्योगों से होने वाला प्रदूषण और कचरा प्रबंधन के चार मोर्चों पर काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान चालान काटने के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेहत बचाने के लिए है। बीएस-6 मानकों से नीचे के गैर-जरूरी बाहरी वाहनों के प्रवेश पर भी सख्ती लागू की गई है और पेट्रोल पंपों पर नियम कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |