Advertisement
वीबी–जी राम जी 2025 बिल को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। विपक्षी सांसदों के तीखे विरोध और नारेबाजी के चलते पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। बिल के पारित होने से नाराज विपक्ष ने सदन के भीतर विरोध किया और बाहर निकलकर धरना प्रदर्शन भी किया। इसके साथ ही संसद का शीतकालीन सत्र 2025 औपचारिक रूप से समाप्त हो गया।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने जी राम जी बिल को गरीबों के लिए नुकसानदायक करार दिया। उन्होंने कहा कि मूल मनरेगा योजना में केंद्र सरकार 90 प्रतिशत फंड देती थी, जिससे यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनी। प्रियंका गांधी ने चेतावनी दी कि नए बिल में केंद्र की हिस्सेदारी घटने से राज्य सरकारें बोझ नहीं उठा पाएंगी और इसका सीधा असर गरीबों व बेरोजगारों पर पड़ेगा, जिससे यह योजना धीरे-धीरे खत्म हो सकती है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |