Video

Advertisement


यूट्यूबर्स पर सरकार सख्त, CM मोहन यादव ने दिए कड़े निर्देश
Bhopal ,Government,  cracks down ,  YouTubers, CM Mohan Yadav,  issues strict , instructions

 

मध्य प्रदेश सरकार अब उन यूट्यूबर्स पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है, जो तथ्यों से हटकर सरकार, विभागों, अधिकारियों या आम जनता को बेवजह परेशान कर रहे हैं। डीजीपीआईजी सम्मेलन के निर्देशों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डीजीपी कैलाश मकवाना को ऐसे मामलों में फ्री-हैंडदेते हुए कार्रवाई के स्पष्ट संकेत दिए। निर्देश देने से पहले मुख्यमंत्री ने पूर्व आईपीएस अधिकारी जी. जनार्दन का उल्लेख करते हुए कहा कि उसी तरह की सख्त और प्रभावी कार्रवाई की जाए।

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2004 में उज्जैन एसपी रहते हुए जी. जनार्दन ने जिस तरह की कार्रवाई कर मिसाल पेश की थी, वैसी ही कार्यशैली अब अपनाई जानी चाहिए। यह निर्देश नवंबर के अंतिम सप्ताह में रायपुर में हुई डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस के निर्णयों के क्रियान्वयन को लेकर पुलिस मुख्यालय में बुलाई गई समीक्षा बैठक में दिए गए। बैठक का उद्देश्य पुलिसिंग को और प्रभावी बनाना तथा अनुशासनहीन गतिविधियों पर नियंत्रण करना था।

 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सड़क हादसों में हो रही मौतों पर गहरी चिंता जताते हुए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में आकस्मिक निरीक्षण तत्काल शुरू करने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि पुलिस भर्ती बोर्ड की प्रक्रिया जारी है और इसे जल्द अमल में लाया जाएगा, ताकि पुलिस व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

Priyanshi Chaturvedi 19 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.