Advertisement
दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण शुक्रवार को हवाई और सड़क यातायात प्रभावित रहा। एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट सहित प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए विशेष ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इन एयरलाइंस ने उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना जताते हुए यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस पहले से जांचने की सलाह दी। दिल्ली एयरपोर्ट ने भी CAT III ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जिससे कम विजिबिलिटी में भी विमानों को सुरक्षित लैंडिंग की सुविधा मिल सके, हालांकि उड़ानों में देरी और व्यवधान संभव हैं।
एयर इंडिया ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी देरी या कैंसलेशन की स्थिति में ग्राउंड स्टाफ सहायता देगा और वैकल्पिक इंतजाम किए जाएंगे। प्रभावित उड़ानों के यात्रियों को पहले से अलर्ट भेजा जाएगा, और वे बिना अतिरिक्त शुल्क के फ्लाइट बदल सकते हैं या फुल रिफंड ले सकते हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने भी सुबह यात्रा करने वाले यात्रियों को देरी या रीशेड्यूल की संभावना से अवगत कराया और मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखने की बात कही। स्पाइसजेट ने भी कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों में व्यवधान की चेतावनी दी।
राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के बहुत खराब स्तर के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह गई। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सफदरजंग में विजिबिलिटी शून्य और पालम में केवल 50 मीटर रही। CPCB के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 07:05 बजे दिल्ली का AQI 387 पर पहुंच गया, जो पिछले दिन के 373 के औसत से भी खराब है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि हवाओं में सुधार के बावजूद वीकेंड में एक नया पश्चिमी विक्षोभ हवा की गुणवत्ता को फिर से प्रभावित कर सकता है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |