Advertisement
रतलाम । यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल इंदौर से चलने वाली गाड़ी 04318/04317 देहरादून इंदौर देहरादून स्पेशल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन पुन: आरंभ किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि गाड़ी संख्या 04318 देहरादून इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 23 जुलाई, से अगली सूचना तक, देहरादून से प्रति शुक्रवार एवं शनिवार को 05.50 बजे चलकर बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी(03.05/03.07, गाड़ी चलने के दूसरे दिन), उज्जैन(03.55/04.10) एवं देवास (04.48/04.50) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के अगले दिन 06.10 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04317 इंदौर देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस, 24 जुलाई से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति शनिवार एवं रविवार को 18.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(19.22/19.24), उज्जैन(20.40/20.55) एवं मक्सी(21.48/21.50) होते हुए गाड़ी चलने के अगले दिन 19.45 बजे देहरादून पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में हरिद्वार, रूड़की, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, निजामुद्दीन, फरिदाबाद, कोसी कलां, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, कुंभराज, ब्यावरा राजगढ़, पाचोर रोड, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन एवं देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 04318 देहरादून इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस का राजा की मंडी स्टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |