Advertisement
बैरागढ़ चीचली तक होगी रौशनी
अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा और राजनीति नहीं हुई तो कोलार मेन रोड को रोशन करने के बाद अब बैरागढ़ चीचली स्थित पंप हाउस तक मार्ग को एलईडी लाइट से रोशन किया जाएगा। योजना के सेकंड फेस में करीब 32 लाख रुपए की लागत से इस प्रोजेक्ट पर कार्य होना है। यह मुख्य मार्ग करीब 3 किलोमीटर लंबा है। प्रोजेक्ट की सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। मुख्यालय से अब हरी झंडी मिलने का इंतजार है।
कोलार इलाके के विधायक रामेश्वर शर्मा की पटरी महापौर आलोक शर्मा से नहीं बैठती है जिसका खामियाजा कोलार के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। चाहे लाइट का मसला हो ,पानी का या सड़क का हर जगह विधायक शर्मा की तुनकमिजाजी कोलार पर भारी पड़ जाती है। अब बैरागढ़ चीचली बस स्टॉप से लेकर निगम के पंप हाउस तक एलईडी लाइट प्रोजेक्ट के सेकंड फेस में काम होगा। यह रास्ता करीब 3 किलोमीटर लंबा है। इस रास्ते पर 50 बिजली के पोल लगाए जाएंगे। इन बिजली के पोल पर करीब 100 एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 32 लाख रुपए रखी गई है। लाइट लगने से यहां के रहवासियों को अंधेरे की समस्या से निजात मिलेगी।
इस प्रोजेक्ट से उक्त मार्ग पर बनी करीब आधा दर्जन कॉलोनी के रहवासियों को फायदा होगा। इनमें माय सिटी, राय पिंक सिटी, अल्टीमेट हैवंस, इंग्लिश विला, टू लिपी ग्रीन कॉलोनी के रहवासियों को फायदा होगा। इन क्षेत्रों में रात के समय लंबे समय से अंधेरा पसरा रहता है, जिससे रहवासी परेशान हो रहे थे। और इस समस्या के निराकरण की मांग कर रहे थे, लेकिन अब इस तरफ ध्यान दिया जा रहा है जिससे रहवासियों को राहत मिलेगी।इस काम को करवाने के लिए महापौर आलोक शर्मा में अपनी और से सकारात्मक पहल की है। उनका कहना है पूरा भोपाल उनका है और हर इलाके में रहने वालों को सुविधाएँ मिलें यही उनका काम है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |