भोपाल में विधानसभा के मानसून सत्र में आज फिर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बाबूलाल गौर ने राज्य सरकार के कामकाज को लेकर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सरकार की आर्थिक हालत खराब है लेकिन वह कर्ज लेकर घी पी रही है।
गौर ने यह टिप्पणी शून्यकाल के दौरान की। गौर आज ही सरकार की फिजूल खर्ची पर भी तल्ख टिप्पणी की और कहा कि 16 करोड़ रुपए की गाड़ी खरीदी जा रही है। उन्होंने अनुपूरक बजट के प्रावधानों को लेकर भी सवाल उठाए।
इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक बाबूलाल गौर ने अपनी सरकार को भोपाल में अब तक मेट्रो नहीं चल पाने पर दिए गए जवाब पर घेर लिया। उन्होंने कहा कि अगर मैं नगरीय प्रशासन मंत्री में लगातार रहा होता तो अब तक मेट्रो ट्रेन चल जाती। मैं अभी उस सीट पर होता तो क्या जवाब आना चाहिए, वह बताता।
विधानसभा में आज मानसून सत्र के पांचवें दिन बीजेपी विधायक बाबूलाल गौर ने सरकार से भोपाल और इंदौर में मेट्रो को लेकर जवाब तलब किया। नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह ने जवाब दिया तो गौर ने कहा कि मुझे सरकार के जवाब पर दया आती है और मैं इससे बेहद निराश हूं। उन्होंने कहा कि जयपुर, लखनऊ और भोपाल में मेट्रो को लेकर एकसाथ काम शुरू हुआ था लेकिन जयपुर में मेट्रो शुरू हो गई है तो लखनऊ में शुरू होने वाली है। भोपाल और इंदौर में इस पर काम की रफ्तार बेहद धीमी है। नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह ने कहा कि गौर साहब आप भी इस विभाग के मंत्री रहे हैं। तब गौर ने पलटकर कहा कि रहा हूं लेकिन बाद में मुझे इस विभाग से हटाकर गृह और जेल दे दिया गया था। अगर मैं लगातार उसी विभाग में रहा होता तो आज भोपाल और इंदौर में मेट्रो चल गई होती। उस समय वित्त मंत्री ने अड़ंगा लगा दिया था।