कोलार में करीब एक साल पहले पंद्रह सुलभ काम्प्लेक्स बनाने की योजना तैयार की गई थी, एक साल बाद मात्र तीन सुलभ काम्प्लेक्स ही शुरू हो सके। बाकी काम्प्लेक्स के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो रही है। इसलिए मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
गत दिवस हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने वार्ड 83 में सुलभ काम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। शर्मा ने कहा कि अगर जल्द से जल्द सुलभ काम्प्लेक्स का काम पूरा नहीं होता तो उनका ताला तोड़कर शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि क्षेत्र की प्राइम लोकेशन में सुलभ काम्प्लेक्स बनना थे,विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक साल पहले ननि अधिकारियों को हिदायत दी थी कि समय पर काम पूरा करें।
विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा ने कहा हर माह एक सुलभ कांपलेक्स का लोकार्पण करूंगा। लेकिन जमीन के आभाव में सुलभ कांपलेक्स का निर्माण अटक गया।
क्षेत्र में सुलभ कांपलेक्स का निर्माण की योजना बनाई गई थी,उसे जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही गई है।