Video

Advertisement


दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
Khandwa, Minor killed, after rape, accused arrested
खण्डवा। जिले के धनगांव थाना क्षेत्र के जामन्या गांव में एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना जामन्या गांव की है। यहां सोमवार दोपहर में नाबालिग अपने घर के पास किराना दुकान पर कुछ सामान लेने गयी थी। इसी दौरान दुकानदार उसे अकेला देख बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपित ने नाबालिग का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर छत पर छुपा दिया। जब नाबालिग काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब उसका कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू की तो आरोपित के घर की छत पर बोरे में उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित की तलाश शुरू की। पुलिस ने देर रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
 
जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी गांव पहुंच गए और ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने आरोपित 45 वर्षीय दिलावर के साथ ही उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है और दोनों से पूछताछ जारी है।


Kolar News 12 January 2021

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.