Video

Advertisement


मुख्यमंत्री तीन जुलाई को शहरी पथ विक्रेताओं से करेंगे चर्चा
bhopal, Chief Minister, will discuss ,with urban ,street vendors ,July 3
भोपाल। कोविड-19 महामारी के कारण प्रदेश में शहरी पथ पर विक्रेताओं का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। प्रदेश में मुख्यमंत्री आगामी तीन जुलाई को शहरी पथ विक्रेताओं से फेसबुक लाइव व अन्य माध्यमों से चर्चा करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।
 
दरअसल, शहरी अंसगठित कामकार एकीकृत पोर्टल अंतर्गत सभी नगरीय निकायों द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं का पंजीयन पहचान पत्र एवं विक्रय प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। पथ विक्रेताओं की जीविका को विनियमित करने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेडर आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएमस्वनिधि)आरम्भ की जा रही है। जिसके तहत 10 हजार रुपये का कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान किया जाकर व्यवसाय को गति दी जाएगी। साथ ही 3 जुलाई 2020 को वर्तमान मप्र सरकार के 100 दिवस पूर्ण हो रहे हैं।
 
मुख्यमंजी शिवराज सिंह चौहान द्वारा फेसबुक लाईव तथा एनआईसी वेबकास्ट, वीडियों कॉफ्रेंस के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों से तीन जुलाई को दोपहर 12 बजे चर्चा की जाएगी। इसके लिए निकाय स्तर पर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए है। निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला राज्य सूचना केन्द्र में 5 हितग्राहियों को उपस्थित होने के लिए चयनित कर लाया जाना सुनिश्चित करें।
 
विधायक एवं सांसदों से भी वीडियो कॉफ्रसिंग में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। जिन हितग्राहियों को ऋण वितरण किया जाना है, उनके लिए सार्वजनिक स्थलों में सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए कार्यवाही के प्रसारण की उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी। जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एस. कुमार ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को उपरेक्तानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।


Kolar News 30 June 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.