भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान देश में लॉकडाउन 03 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। उनके इस निर्णय का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया है। उन्होंने विश्वास जताया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में देश अवश्य जीतेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए 14 तारीख तक लागू किए गए लॉकडाउन को 03 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने राष्ट्र के लोगों से 07 सहयोग मांगे हैं और यह कहा है कि 20 अप्रैल के उपरांत स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन में कुछ छूट दी जा सकती है।
प्रधानमंत्री के इस निर्णय का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो रास्ता दिखाया है, हम उस पर चलेंगे और मध्यप्रदेश में भी 03 मई तक लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना महामारी से लड़ाई अवश्य जीतेंगे।
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मांगे गए 07 सहयोग को सप्तपदी की संज्ञा दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि प्रधानमंत्री की यह सप्तपदी कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में विजय दिलाएगी।