Video

Advertisement


शिवराज ने की ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग
bhopal,  Shivraj ,demanded compensation , crops damaged,hail storm
भोपाल। प्रदेश में मंगलवार को हुई ओलावृष्टि से कई क्षेत्रों में फसलों के नुकसान की खबर है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों को हुए नुकसान के लिये मुआवजे की मांग की है। 
 
प्रदेश में मंगलवार को हुई ओलावृष्टि में बदरवास और कोलारस क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान की खबर है। ओलों के कारण धनिया, सरसों, मसूर, चना और गेहूं की फसलें चौपट हो गई है। इस संबंध में कई समाचार पत्रों में खबरें भी प्रकाशित हुई हैं। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुआवजे की मांग की है। उन्होंने आज अपने ट्वीट में लिखा है कि इस मुसीबत के समय में मैं प्रदेश के किसानों के साथ हूं। शिवराज ने लिखा है कि मैं प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तत्काल आकलन किया जाए और पीड़ित किसानों की हरसंभव मदद की जाए। 
 
उल्लेखनीय है कि किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लगातार हमलावर रहे हैं। चाहे किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा हो या फिर बाढ़ एवं अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की बात, भाजपा लगातार हमलावर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने तो बाढ़ और अतिवृष्टि पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिये कई जगहों पर आंदोलन भी किए थे। 
Kolar News 26 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.