भोपाल। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे बैतूल जिले के मुलताई में गुरुवार, 27 फरवरी को शाम 7 बजे तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव' का शुभारंभ करेंगे।
जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ जैन ने बुधवार को बताया कि महोत्सव में पहले दिन शाम 7 बजे अप्पानाथ (जोधापुर) द्वारा मांगणियार गायन एवं कालबेलिया नृत्य,ऋतु भावे (नागपुर) द्वारा लावणी नृत्य, दयाराम सरोलिया (देवास) द्वारा कबीर गायन, शशिकुमार पाण्डेय(रीवा) द्वारा बघेली लोक गायन और विशाल कुशवाहा (उज्जैन) एवं इनके दल द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति होगी।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ताप्ती महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार, 28 फरवरी को रिचा शर्मा एवं मुम्बई ग्रुप द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति होगी। महोत्सव के अंतिम दिन 29 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इसमें ख्याति प्राप्त कवि प्रताप फौजदार (नई दिल्ली), सीता सागर (कुरूक्षेत्र), पूरन वर्मा (नई दिल्ली), रमेश मुस्कान (आगरा), संजय खत्री (बेटमा), अशोक नागर (शाजापुर) प्रवीण अत्रे (खरगोन) और मदन मोहन समर (भोपाल) शामिल होंगे।