सीएम कमलनाथ 28 को रहेंगे इंदौर के प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सीएम कमलनाथ 28 को रहेंगे इंदौर के प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ आगामी 28 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर आएंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह जनकारी जनसम्पर्क उपसंचालक आरआर पटेल ने मंगलवार को मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे इंदौर आयेंगे और दोपहर साढ़े 12 बजे आशा कान्फ्रेक्सनरी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे दोपहर 2 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में भारतीय उद्योग महासंघ के कार्यक्रम में भाग लेंगे, जबकि दोपहर 3 बजे पीथमपुर के उद्योगपतियों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे। कीएम शाम 4 बजे राऊ जायेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 6 बजे मुख्यमंत्री रेडिसन होटल में देवी अवार्ड कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात साढ़े 9 बजे विशेष विमान से भोपाल के लिये रवाना होंगे।