कमलनाथ के मंत्री ने राज्यसभा के लिये सिंधिया को बताया परफेक्ट दूसरे ने किया विरोध
भोपाल। राज्यसभा की खाली हो रही सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। मध्यप्रदेश में राज्यसभा सीटों को लेकर कांग्रेस में मारामारी ज्यादा है। अभी तक दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इस बीच कमलनाथ सरकार के एक मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा और प्रदेश अध्यक्ष के लिये परफैक्ट कैंडिडेट बताया है, वहीं दूसरे मंत्री ने इसे हाईकमान का विषय बताया है।
सिंधिया खेमे से जुड़े प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा और प्रदेश अध्यक्ष पद के लिये उचित उम्मीदवार बताया है। उन्होंने कहा है कि राज्यसभा सीट के लिये ज्योतिरादित्य सिंधिया की दावेदारी है या नहीं, ये तो मैं नहीं बता सकता हूं। लेकिन सिंधिया जी हर चीज के लिए कैपेबल हैं। वो राज्यसभा और प्रदेश अध्यक्ष के लिए परफेक्ट कैंडिडेट हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि ये सिर्फ मेरी व्यक्तिगत राय नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की इच्छा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजा जाए और प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया जाए। वहीं, प्रदेश सरकार के ही वरिष्ठ मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने इसके उलट बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ये तय करना हाई कमान का काम है। उन्होंने कहा है कि जो भी निर्णय हाईकमान लेगा, उसका हमलोग शत प्रतिशत पालन करेंगे। मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का बयान परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत के बयान के बाद आया है।