भोपाल। कमलनाथ सरकार के जल संसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा ने दिव्यांगों के लिये अभद्र शब्दों के प्रयोग के मामले में खेद जताया है। इसके बावजूद उन पर विपक्ष के हमले जारी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि ऐसे महानुभावों को जनता जल्द ही जवाब देगी।
जल संसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा ने गुरुवार को मंदसौर में कर्जमाफी सम्मेलन में दिव्यांगों के लिये अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था। कराड़ा का वीडियो शुक्रवार को वायरल होने के बाद उनकी जमकर आलोचना शुरू हो गई थी। इसके बाद कराड़ा ने शुक्रवार शाम को खेद जताते हुए अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया था और कहा था कि उनके मन में दिव्यांगों के प्रति पूरा सम्मान है। इसके बावजूद कराड़ा पर विपक्ष के हमले रुके नहीं है।
शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्विटर के जरिए कराड़ा पर हमला किया है। उन्होंने कांग्रेस को आपातकाल लगाने वाली पार्टी बताते हुए लिखा है कि पार्टी के जनप्रतिनिधियों की भाषा अमर्यादित, असंवैधानिक और वीभत्स है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या ऐसे लोग जनप्रतिनिधि बनने के लायक हैं? शिवराज ने कहा है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों को जनता जल्द जवाब देगी।