शिवपुरी। लोकसभा चुनाव के दौरान दिग्विजयसिंह की जीत के लिये पांच क्विंटल लाल मिर्च का हवन करने वाले मिर्ची बाबा अब सिंधिया के समर्थन में आगे आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए, तो मैं 20 हजार साधुओं के साथ सड़कों पर उतरूंगा।
दिग्विजय की जीत के लिये यज्ञ करने पर चर्चा में आए मिर्ची बाबा ने शिवपुरी में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सिंधिया जी ने बड़ा ही सहज बयान दिया है। उनका बयान तर्क संगत है। उन्होंने कहा कि अगर मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार वादे किए पूरे नहीं करती है तो मैं भी सड़कों पर उतरूंगा। मिर्ची बाबा ने कहा कि जिस तरह से मैं 20 हजार साधुओं के साथ कांग्रेस के प्रचार में उतरा था, उसी तरह अगर सरकार अपने वादे पूरे नहीं करती है, तो मैं 20 हजार साधुओं को लेकर इनके खिलाफ सड़क पर उतरूंगा। मिर्ची बाबा ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की चर्चा करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने का फैसला सुप्रीम कोर्ट का है, जिसका मैं स्वागत करता हूं। इसमें भाजपा को कोई श्रेय नहीं मिलना चाहिए। केन्द्र सरकार ने संतों के साथ ठीक नहीं किया, जो संत उनकी खुशामद करते हैं उनको राम मंदिर ट्रस्ट में रखा जा रहा है, जबकि अन्य संतों का अनादर हो रहा है। गौरतलब है कि मिर्ची बाबा ने लोकसभा चुनाव में यह दावा किया था कि यदि भोपाल से दिग्विजयसिंह नहीं जीतते हैं, तो मैं जीवित समाधि ले लूंगा। हालांकि दिग्विजय की हार के बाद मिर्ची बाबा लापता हो गए थे।