भोपाल। मध्य प्रदेश में रबी की फसल के लिए समर्थन मूल्य पर किसानों का काफी कम संख्या में रजिस्ट्रेशन कराए जाने के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। विपक्ष की ओर से सरकार पर हमले तेज हो गए हैं। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने किसानों को लेकर सरकार पर सवाल उठाये, साथ ही झूठ बोलकर सत्ता हथियाने का आरोप लगाया है।
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को सरकार पर सवालिसा निशान साधते हुए कहा कि पिछले साल के बोनस की राशि सरकार ने अभी तक नहीं दी है और इस साल भी सरकार बोनस राशि नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य के लिए गेहूं बेचे जाने के रजिस्ट्रेशन से किसानों का मोहभंग हो गया है। दतिया में पिछले साल 50 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इस बार 1000 से भी कम किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्ज माफी के झूठे वादे के फरेब में आकर किसानों ने सत्ता में कमलनाथ सरकार को बिठाया लेकिन अब सरकार किसानों की हालत पर ध्यान नहीं दे रही है। पूर्व मंत्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से आग्रह किया है कि वे आईफा अवार्ड पर खर्च करने के बजाय किसानों को समर्थन मूल्य बोनस देने की घोषणा करें। उल्लेखनीय है कि कमलनाथ सरकार ने पिछले साल किसानों को 160 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की थी जो राशि अब तक किसानों को नहीं दी गई है।