भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ब्लाग लिखकर मप्र की वर्तमान आर्थिक हालत के लिए केन्द्र की मोदी सरकार और पूर्ववर्ती शिवराज शासित भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री के इस ब्लाग पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है।
शुक्रवार को डबरा में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के ब्लॉग पर खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे कहावत का उदाहरण देते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की निगाह में लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज, तीर्थ दर्शन यह सब फिजूलखर्ची लगती है। लेकिन आइफा अवॉर्ड कराना, इंदौर में आईटी फंक्शन कराना और फिल्मों के लिए 5-5 करोड़ की सब्सिडी देना सही खर्च लगता है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जनता के सामने सीएम कमलनाथ का यह विचार सरकार की असलियत बताता हैं।
उल्लेखनीय है कि सीएम कमलनाथ ने अपने ब्लाग में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि पिछली सरकार ने मप्र में व्यक्तिवादी राजनीति कर झूठा प्रचार किया और कई योजनाएं पर्याप्त बजट के शुरू की गई। इसके अलावा केन्द्र की मोदी सरकार भी वार करते हुए सीएम कमलनाथ ने अपने ब्लाग में लिखा है कि केन्द्रीय बजट में मप्र के हिस्से के 14 हजार 233 करोड़ रुपये कम दिए गए हैं, लेकिन हम इन स्थितियों के बाद भी हर चुनौती को जो हमारे सामने आएगी, अवसरों में तब्दील कर देंगे। कमलनाथ ने इस बात को लेकर भी दुख जताया है कि प्रदेश के 28 भाजपा सांसदों ने प्रदेश के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाई।