छतरपुर। चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि आम नागरिकों को स्वास्थ्य केंद्रों में अच्छी और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की मंशा एलोपैथी के साथ ही देश की पुरातन आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी पद्धति के जरिए बीमारी के उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उक्त बातें मंत्री डॉ. साधौ ने गुरुवार को जिले में 91 लाख 93 हजार रुपये की लागत से निर्मित हुए जिला आयुष कार्यालय भवन के लोकार्पण अवसर पर कही।
संस्कृति मंत्री ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों के प्रति आम लोगों की सोच में बदलाव आया है। अब बड़ी संख्या में इस पद्धति के जरिए आमजन स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। आगामी दिनों में एक ही छत के नीचे इन पद्धतियों द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने नवनिर्मित भवन परिसर में ही डिस्पेंसरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
मंत्री डॉ. साधौ ने आयुर्वेद चिकित्सा के जरिए पर्यटन हब विकसित करने और जिला मुख्यालयों पर पंचकर्म-शिरोधार्य की सुविधा उपलब्ध कराने सहित स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर्स की कमी दूर करने के लिए प्रयास करने की बात भी कही। उन्होंने अवगत कराया कि ग्वालियर में 15 वर्ष से बंद ड्रग लेबोरेटरी को जनहित में गत नवम्बर माह में चालू कराया गया है।
इस मौके पर वाणिज्यिक कर मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि पहले आयुर्वेद और होम्योपैथी पद्धति से बड़ी बीमारियों के उपचार में मदद मिलती थी। इस पुरातन पद्धति में लोगों का विश्वास बढ़ा है। अब पंचकर्म चिकित्सा और जटिल बीमारियों के इलाज की सुविधा छोटे शहरों में भी उपलब्ध होने से निश्चित ही आमजन लाभांवित होंगे। कार्यक्रम के बाद मंत्री राठौर और मंत्री डॉ. साधौ ने औषधीय पौधों का रोपण भी किया।
कार्यक्रम के शुरूआत में आयुष विभाग के सचिव सह आयुक्त डॉ. एम.के. अग्रवाल ने विभाग की उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. विज्ञान देव मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन के माध्यम से विभाग द्वारा जिले में अस्पताल और औषधालयों के जरिए आमजनों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। इस मौके पर विधायकगण सहित आयुष चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद रहा।