Video

Advertisement


मप्र में नये विश्‍वविद्यालय के लिए गांधी स्तंभ स्थापित करना अनिवार्य मंत्री पटवारी
bhopal,  Establishment , Gandhi Pillar mandatory , new university, Minister Patwari

भोपाल । उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि विद्यार्थियों को मानवीय अवधारणा में पारंगत करने के लिये महात्मा गांधी की विचारधारा से अवगत कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में किसी भी नए विश्‍वविद्यालय की स्थापना के लिए गांधी स्तंभ स्थापित करना अनिवार्य होगा, तभी अनुमति दी जायेगी। यह बात मंत्री पटवारी ने बुधवार को भोपाल के बरकतउल्ला विश्‍वविद्यालय में आयोजित धर्मपाल स्मृति व्याख्यानमाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

 
मंत्री पटवारी ने कहा कि शिक्षा और साहित्य से जुड़े हर व्यक्ति को गांधी के विचार और उनकी मानवीय अवधारणा से अवगत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अंहिंसा, सद्भाव और समानता गांधी जी के प्रमुख विचार थे। यही हमारे देश की विशेषता भी है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि भावी पीढ़ी को गाँधी जी को जानना इसलिये जरूरी है क्योंकि उन्हीं के दिखाए मार्ग से हम अपने देश को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को गाँधी जी के इन विचारों से रूबरू कराने के लिए हमने 1400 महाविद्यालयों में महात्मा गांधी पर शोध के लिये गाँधी पीठ की स्थापना की है।
 
व्याख्यानमाला में ' गांधी को कैसे समझें' विषय पर साहित्यकार नंद किशोर आचार्य और 'नागरिकता की समझ' विषय पर कानूनविद कनक तिवारी ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बरकतउल्ला विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.जे.राव तथा गांधी रिसर्च फाउण्डेशन, जलगांव की अधिष्ठाता और इतिहासकार गीता धर्मपाल उपस्थित रहीं।
 
Kolar News 19 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.