भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने राज्य की हर पंचायत में एक पटवारी नियुक्त करन का निर्णय लिया है। जिसके तहत जल्द ही चार हजार नई भर्तियां निकाल कर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सरकार के इस निर्णय पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने निशाना साधा है। उन्होंने पटवारी भर्ती के फैसले को कांग्रेस के पैसा कमाने की व्यवस्था बताया है।
पटवारी भर्ती के प्रदेश सरकार के निर्णय पर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में विश्वास सारंग ने हमलावर अंदाज में कहा कि कांग्रेसी दलाल प्रदेश के गांव- गांव में फैले हैं। कमलनाथ सरकार केवल नौकरी के नाम पर पैसा कमाने की व्यवस्था बना रही है।
पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा जो कांग्रेसी एयर स्ट्राइक का मजाक उड़ाते थे, आज वही कांग्रेसी शहीदों के सम्मान की बात करते हैं। सरकार द्वारा अतिथि और विद्वान शब्द खत्म करने पर पूर्व मंत्री सारंग ने कहा कि सरकार इनके साथ खिलवाड़ कर नही है। नियुक्ति कर नही रही उल्टे विद्वान शब्द खत्म करने के नाम पर भ्रमित करने का काम सरकार कर रही है।