Video

Advertisement


सीहोर जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मरीजों से जाना हालचाल
sehore, Health Minister ,visits patients , surprise inspection ,Sehore District Hospital
सीहोर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट बुधवार सुबह अचानक सीहोर जिला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई और ईलाज की व्यवस्था देखी। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री मरीजों के पास पहुंचे और उनसे स्टाफ के व्यवहार और व्यवस्था में कमियों के बारे में जानकारी ली। 
 
बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट अचानक जिला अस्पताल पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री को अचानक अस्पताल में देखकर प्रबंधन चकित हो गया। मंत्री सिलावट ने पूरे अस्पताल में घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से हाल चाल जाना। मंत्री सिलावट को जहां कमी दिखी वहां उन्होंने सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश देकर तुरंत दूर करने के लिए कहा।
 
 मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री सिलावट ने कहा कि प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। प्रदेश की जनता कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित है। हमने हर जिले में इसके लिए स्पेशल वार्ड बनाए है। प्रदेश में जो भी सगदिग्ध मरीज मिले है उन सभी के सैम्पल नेगेटिव पाए गए है। कमिश्नर से लेकर एनएचएम तक के सभी कर्मचारी इस संकट से निपटने के लिए तैयार है। हमारा पूरा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। हमने इसे चुनोती के रूप में लिया है आम नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति हम गंभीर और जागरूक है।
Kolar News 12 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.