ग्वालियर। शहर के कालपी ब्रिज पर 30 लाख की लागत से बने मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के नवीन कार्यालय प्रबन्धक जोन मुरार का लोकार्पण मंगलवार को विधायक मुन्नालाल गोयल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विधायक गोयल ने कहा कि इससे पूर्व जिस भवन से कार्यालय संचालित किया जा रहा था वह जीर्ण शीर्ण स्थिति में था अधिकारियों तथा स्टाफ के बैठने हेतु पर्याप्त स्थान नहीं था। जो उपभोक्ता बिल जमा करने अथवा अपनी परेशानियों को लेकर आता था उनके लिये स्थान का अभाव था बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी। अब इस नये जोन कार्यालय के बन जाने के बाद उपभोक्ताओं को तथा अधिकारियों कर्मचारियों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोन कार्यालय पर उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधीक्षण यंत्री ठाकरे, डीई एसपीएस तोमर के अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश यादव, पुरूषोत्तम बनोरिया, मुरारी लाल ओझा, विद्यादेवी कौरव, बंटी गुर्जर, अनिल शर्मा, जेपी मुद्गल, राजकुमार दुबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।