भोपाल। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को एक साल हो रहा है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सरकारी मदद न मिलने को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है।
एक न्यूज वेबसाइट पर प्रसारित समाचार के अनुसार पुलवामा के एक शहीद की पत्नी सरकार से गुहार लगा रही है, लेकिन उसे अब तक मदद नहीं मिल सकी है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है। दिग्विजय ने उक्त समाचार को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा है कि मोदी और शाह ने चुनाव जीत लिया है, अब उन्हें शहीदों की याद क्यों आएगी? दिग्विजय ने आगे लिखा है कि मोदी भक्तों का हिंदुत्व सिर्फ नफरत फैलाने और वोट बटोरने तक ही है। एक साल हो जाने पर पुलवामा के शहीदों को मदद नहीं मिली, इस बारे में भी सोचना चाहिए।