भोपाल। एक तरफ प्रदेश में डीजीपी वी.के.सिंह को हटाए जाने की चर्चाएं चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ डीजीपी बनने के लिये प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अफसरों में दौड़ भी शुरू हो गई है। अपने-अपने स्तर पर कई अधिकारी अपने पक्ष में लॉबिंग में लगे हैं। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि जनता के हित और प्रशासनिक नियंत्रण कांग्रेस के राजनीतिक हितों की बलि चढ़ जाएंगे।
डीजीपी बनने के लिये चल रही लॉबिंग के बीच वरिष्ठ आईपीएस अफसर मैथिलीशरण गुप्त सोशल मीडिया पर की गई एक अपील के चलते इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस अपील में उन्होंने खुद को डीजीपी पद के लिये पूर्णत: योग्य और सक्षम बताते हुए कहा है कि उनके नाम पर भी विचार किया जाना चाहिए और उन्हें भी अवसर देना चाहिए। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश इन दिनों प्रशासनिक अराजकता से जूझ रहा है। सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं। ऐसा लगने लगा है कि प्रदेश की जनता के हित और प्रशासन कांग्रेस के राजनीतिक हितों की बलि चढ़ जायेंगे। शिवराज ने आगे लिखा है कि अब तो अधिकारी खुद ये कहने लगे हैं कि उन्हें फलां पद चाहिए और प्रदेश एक मजाक बनकर रह गया है।