भोपाल। देश के वर्तमान कलुषित वातावरण को लेकर मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका मानना है कि योग के माध्यम से मनुष्य का आपस में लोगों के प्रति बढ़ रहे बुरे व्यवहार को समाप्त किया जा सकता है या उसे सफलता पूर्वक कम किया जा सकता है।
इस संबंध में शुक्रवार को दिगंबर जैन मुनिश्री प्रमाण सागर के सान्निध्य में प्रारंभ हुए तीन दिवसीय 'भावना योग' शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रीय अखण्डता और भाईचारे के लिए आवश्यक है कि लोग सहजभाव से योग की शरण लें। उन्होंने कहा कि आज देश में वर्तमान में शांति, सौहार्द्र और भाईचारे की अत्यधिक आवश्यकता महसूस की जा रही है और इस दिशा में 'भावना योग' के माध्यम से उसे अपने जीवन में अपनाकर सहजता के साथ आगे बढ़ा जा सकता है।
राठौर ने इस दौरान अपने भाषण में इस बात पर भी जोर दिया कि सभी धर्म और जाति के लोग आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ रहें। वर्तमान दौर ऐसा है, जिसमें कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए यह जरूरी हो गया है कि सभी लोग मिल-जुल कर रहें । स्थानीय शक्ति नगर के सुभाष खेल मैदान में प्रारंभ हुए शिविर में शामिल हजारों लोगों को संबोधित करते हुए राठौर ने यह भी कहा कि मुनिश्री के वचनों को हम सभी को अपने जीवन में गंभीरतापूर्वक धारण करना चाहिए और उनके कहे गए वचनों को स्वजीवन में सहजता से अमल में लाना चाहिए, तभी हम सही मायनों में अपना, अपने समाज, प्रदेश और राष्ट्र का कल्याण कर सकेंगे । साथ ही उन्होंने इस दौरान ''भावना योग'' की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी बल दिया ।